Share this News..
कोरबा। कुछ समय राहत के बाद एक बार फिर ईडी की कार्यवाही का जिन्न बाहर निकल गया है। खुफिया सूत्रों की माने तो ईडी की टीम ने 112 लोगो को समन जारी करने का लिस्ट बनाया है। लिस्ट में जिले के कई अफसर हिट होने वाले है।बता दें कि कोयला की लेवी वसूली और डीएमएफ कनेक्शन की जांच में 112 लोगो से पूछताछ करने समन जारी करने की बात कही जा रही है। खुफिया सूत्रों की माने तो प्रवर्तन निदेशालय से जारी होने वाले समन लिस्ट में जिले के कई बड़े अधिकारियों का नाम है। सूत्र बताते है कि समन जारी कर उन्हें पूछताछ के लिए तलब करेगी। पूछताछ के बाद जिन अफसरों पर आरोप तय होगा उन पर कार्यवाही की जाएगी।