Share this News..
बालोद। बालोद जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में ड्यूटी पर तैनात ASI की मौत हो गई है और एक आरक्षक घायल है । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है । बताया जा रहा है दोनों पुलिसकर्मी कार्य कर बाइक से वापस थाना लौट रहे थे तभी बाइक स्लिप होने से हादसा हुआ । यह मामला डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र का है ।
जानकारी के अनुसार, सड़क दुर्घटना में एएसआई (ASI) जमीदार चन्द्रवंसी की मौत हो गई जबकि एक आरक्षक घायल है । दोनों पुलिसकर्मी मर्ग विवेचना कर केरीजुंगेरा गांव से वापस थाने लौट रहे थे इसी दौरान मन्चुवा रोड़ में रायगढ़ा घाट के पास मोटरसाइकिल रोड में स्लिप हो गई जिससे एएसआई और आरक्षक सड़क पर गिर गए ।जिसके बाद पुलिस की टीम में दोनों को डौंडीलोहारा हॉस्पिटल लाया जहां डक्टरों ने एएसआई चन्द्रवंसी को मृत घोषित कर दिया ।
मामले में डौंडीलोहारा पुलिस जांच कर रही है। घायल आरक्षक का नाम दिलीप कुमार पिस्दा बताया जा रहा है जिसे हादसे में मामूली चोट आई है ।