Share this News..
कोरबा। जिले में शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी ने गौरा गौरी विसर्जन कर लौट रहे लोगों को तेज रफ्तार कार से रौंद दिया साथ ही एक सवारी ऑटो को भी ठोकर मार दी । हादसे में 6 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिनमें 3 महिलाएं शामिल हैं । एक महिला गंभीर रूप से घायल है । घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
बताया जाता है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पर बैठी महिलाऐं सड़क पर गिर कर बेहोश हो गई थीं। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और नशे में धुत कार चालक की जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पुलिस कर्मी पहुंचे और नशे में धुत्त पुलिस कर्मी को अपने साथ ले गए।यह है मामला सिविल लाइन थाना थाना क्षेत्र का है।
गौरतलब है कि यदि किसी आम इंसान द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाता तो उसके खिलाफ काफी कुछ हो जाता गाड़ी भी जब्त हो जाती।अब देखना होगा कि उस पुलिसकर्मी पर इस मामले को लेकर क्या एक्शन लिया जाता है।