हर रोज ठगराज कर रहे ठगी के नए नए तरीके इख्तियार,,, देखिए पोस्टर वीडियो,,,

Share this News..

हमारे देश में हर रोज कोई ना कोई किसी न किसी के द्वारा ठगी का शिकार हो रहा है । ये ठग लगातार ठगी करने के नए-नए तरीके इख्तियार करते रहते हैं और इन्हें पता होता है के कोई ना कोई इनके जाल में जरूर फंसेगा । और होता भी यही है की लोग ऐसे मामलों में जागरूकता का परिचय नहीं देते और किसी न किसी बहाने ठगे जाते हैं और जब तक उन्हें एहसास होता है कि वह ठगे जा चुके हैं तब तक बहुत देर हो चुकी होती है । उनके पास कोई रास्ता नहीं होता फिर कुछ तो यूं ही शांत बैठ जाते हैं और कुछ पुलिस थाने के चक्कर लगाने लगते हैं ।

बार-बार पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक किया जाता है उन्हें समझाईश दी जाती है कि कुछ भी हो जाए ऐसे ठगराजों से बचकर रहने की जरूरत है । ये ठग बहुत शातिर होते हैं किसी न किसी बहाने आपको उल्लू बनाने का काम करते हैं बावजूद इसके लोग सभी बातों को दरकिनार करते हुए जहां फायदे की बात आती है वहां डेढ़ होशियार बन जाते हैं और इनके जाल में आसानी से फस जाते हैं और अपनी जमा पूंजी से हाथ धो बैठते हैं । हम आपको बताने जा रहे हैं की केबीसी के नाम पर भी लोगों के पास ऐसे पोस्टर एड भेजे जाते हैं जिसमें बैकग्राउंड वॉइस में अमुक व्यक्ति सामने वाले से बात करता है और उसे बताता है कि आपको लाखों की लॉटरी लगी है । और ये लोग आपसी बातचीत के लिए व्हाट्सएप नंबर का इस्तेमाल करते हैं । अब जो समझदार है वे तो इस बात को समझ जाते हैं लेकिन कुछ सीधे-साधे लोग इन बातों को समझ नहीं पाते ,इसमें इंटरेस्ट लेते हैं और आगे जैसे-जैसे उनसे कहा जाता है वैसा करते जाते हैं क्योंकि इन्होंने लालच ही कुछ ऐसा दिया होता है जिससे कि उनके जाल में फंसना लोगों के लिए आसान हो जाता है । खैर यहां तो सबकी अपनी अपनी समझदारी की बात है । ये पोस्टर ऐड हम इसलिए वायरल कर रहे हैं ताकि लोगों को पता चले कि इनके द्वारा किस तरीके के मनमोहन विज्ञापन बनवाकर लोगों को अपने जाल में फसाया जाता है । यदि ये लोग 100 लोगों को ऐसे मैसेज फॉरवर्ड करते हैं तो उनमें से पांच तो फसेंगे ही । और वे पांच लोग ऐसे होते हैं जो लालच में आकर गुपचुप तरीके से बिना किसी से इन बातों को शेयर किए इस लुभावने ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं । हम आप ऐसे शातिर ठगों का कुछ नहीं कर सकते क्योंकि ये हमेशा नए-नए तरीके निकाल लेते हैं लोगों को ठगने के । लेकिन उनके मंसूबों पर पानी फेरने का काम आम जनता का है यदि आप इनके मैसेज को तुरंत डिलीट कर दें या फिर उस ओर ध्यान ना दे और सजकता , सतर्कता से काम ले तो ऐसी ठगी से बचा जा सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *