Share this News..
कोरबा । विधानसभा चुनाव के तहत कोरबा की पुलिस आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करने को लेकर काफी गंभीर नजर आ रही है। पूरे जिले में 30 चेक पॉइंट बनाकर अवैध कार्य में लिप्त लोगों की धर पकड़ की जा रही है। नगदी रकम की जप्ती करने के साथ ही जेवरातो को भी जप्त किया जा रहा है । यहां तक कि घर से मार्केट के लिए निकली महिलाओं और बच्चियों तक को रोककर हेलमेट और गाड़ी के पेपर मांगे जा रहे हैं लेकिन शहर के भीतर क्या हो रहा है पुलिस को इस बात से कोई मतलब नहीं है। तभी तो आधे घंटे के भीतर चैन स्नेचिंग की दो घटनाएं हो गईं और पुलिस को कुछ पता भी नही चला ।
पहली घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत मेडिकल कॉलेज के पास घटित हुई जहां मंदिर से आरती कर घर लौट रही जमुना नायकनामक महिला के गले से बाइक सवार अज्ञात लुटेरों ने सोने की चेन पार कर दिया । ठीक इसी तरह की वारदात फेस टू में सामने आई जहां एमआईजी में रहने वाली महिला सरिता देवी घर के बाहर थी तभी नकाबपोसश बाइक सवार उसके पास पहुंचे और गले से सोने की चेन ले उड़े।
इन दो घटनाओं ने एक बात तो साबित कर दी है कि पुलिस केवल चुनाव की ड्यूटी निभा रही है उसे आम जनता से कोई सरोकार नहीं है तभी तो लुटेरे बेखौफ होकर वारदातों का अंजाम दे रहे हैं और पुलिस केवल नकदी रकम पकड़ने के साथ ही सोने चांदी के जेवरातों को जप्त कर अपनी पीठ थपथपा रही है।
गौरतलब है कि शहर में इन दिनों त्योहार की वजह से मेले सा माहौल होता है और इसका फायदा चोर उचक्के उठा रहे हैं। शहर के बीचों बीच इस तरह की घटना न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहने की जरूरत है।