Share this News..
कोरबा । जानकारी के अनुसार कोरबा पश्चिम क्षेत्र कुसमुडा , सुराकछार ,बाकी मोगरा ,गेवरा बस्ती में कल लगभग 25 वार्ड में निगम द्वारा पानी सप्लाई नही होगी । हमारे प्रतिनिधि में कल उच्च अधिकारियों से बात की ।निगम के उच्च अधिकारियों के अनुसार ये कहा गया कि कल पानी की सप्लाई मुश्किल है हां शाम तक मरम्मत का कार्य पूरा हो जाएगा तो शाम तक टंकी भरवा देंगे । परसों सुबह से अपनी सभी को पानी मिलेगा ।
आपको बता दें कि एसईसीएल ने इतनी सारी खदानें खुली हैं। पानी के स्तर नीचे चला गया है नया हैंडपंप काम नहीं करता है अभी आम जनता सिर्फ निगम के पानी पर ही आश्रित है और निगम को पानी को इस तरह से मनमाने ढंग से चलाया जा रहा है जिसे लोगों में आक्रोश प्राप्त है ।